वसूली 'गुन्डा टैक्स' की
अरविन्द उपाध्याय

जौनपुर शहर के पड़ावों पर 'गुन्डा टैक्स' की तर्ज पर
वाहनों से वसूली हो रही है. नगर पालिका परिषद ने पड़ाव अड्डा टैक्स वसूलने का ठेका दे
रखा है. ठेकेदार से एकमुश्त रकम ले कर उन्हें वसूली का अधिकार दिया है. नियमतः
पड़ाव पर रुकने वाले वाहनों से ही पड़ाव अड्डा टैक्स लिया जाना चहिए. लेकिन ऐसा होता नहीं. दबंग
ठेकेदार अधिक से अधिक कमाई के लिए पड़ाव से हो कर आने-जाने वाले सभी चार पहिया वाहनों
से वसूली करवा रहे हैं. नगर पलिका परिषद के अधिकारी इसे अनदेखा करते हैं और ठेकेदार ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को 'सेट' कर के रखता है.वसूली के लिए ठेकेदारों ने पड़ावों
पर आधा दर्जन से लेकर एक दर्जन के बीच तादात में अपने गुर्गे तैनात कर रखे हैं. दो गुर्गे पड़ाव
पर खड़े या रुके वाहनों से टैक्स वसूलते हैं और बाकी पलटन हाथ में पर्चियां लिए सड़कों
पर चौकन्नी निगाह रखती है. स्पोर्ट शू और जीन्स में कसे ये कड़क जवान गुर्गे डपट कर बोलने
और मारपीट में सक्षम होते हैं. आते-जाते वाहनों को दौड़ा कर पकड़ा जाता है और पर्ची दिखा
कर वसूली की जाती है. बारात या दुल्हन वाले वाहन और दूसरे प्रांत के वाहन इन गुर्गों
के खास निशाना रहते हैं. इन्हें तो पर्ची दी भी नहीं जाती,बस चेहरे के सामने लहरा कर
मनमानी वसूली होती है. इधर कई बार शिकायतें हुईं,समाचार भी छपे. हर बार जिम्मेदार अधिकारी बड़ी मासूमियत से जांच करवा कर कार्रवाई की बात करते रहे, लेकिन वसूली जारी रही और आज
भी जारी है.
No comments:
Post a Comment